जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न
गौशाला विस्तार में जैतीपुर की स्थिति ठीक न होने पर बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सचिव के स्पष्टीकरण के निर्देश
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों की लम्बित जांच एवं कार्यवाही सम्बन्धी प्रकरण, गौ-संरक्षण-चारागाह, पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाए, मनरेगा, अन्नपूर्णा भवन एवं आंगनवाड़ी कायाकल्प कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विकासखंडों के अंतर्गत एक-एक गांव का चयनकर मॉडल गांव बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मॉडल ग्राम में प्रत्येक दशा में कूड़ा गाड़ी गांव में घर घर जाकर कूड़ा कलेक्शन करे और प्रत्येक घर से 50 रुपए का यूजर चार्ज प्रति माह लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले सचिवों को निलंबित किया जाए तथा खराब सामुदायिक शौचालय को सही करा कर फोटो अंदर ओर बाहर से एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गौशालाओं के निर्माण, क्षमता वृद्धि, चारागाह आदि की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशो को पड़कर गौशालाओं में रखा जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि गौशाला निर्माण में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों की पावर सीज की जाए। गौशाला विस्तार में खंड विकास अधिकारी जैतीपुर की स्थिति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सचिव के स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की एक सप्ताह में गौशालाओं के विस्तारित करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही गौशाला में ठंड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

