Friday, December 19

आजमगढ़।हैदर अली ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जिलाधिकारी को सौपा  पत्र।

हैदर अली ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जिलाधिकारी को सौपा  पत्र।

 उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत बसई इकबलापुर निवासी हैदर अली ने ग्राम प्रधान पर सरकारी कार्यों में गलत तरीके से भ्रष्टाचार करते हुए लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने मांग किया कि उनके द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की निष्पक्ष तरीके से जांच कर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ता हैदर अली का कहना था कि ग्राम प्रधान साल्हीन द्वारा गांव में सरकारी योजनाओं में पूरी तरीके से भ्रष्टाचार करते हुए लाखों रुपए के गबन के साथ ही सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया है। गांव में अमृत सरोवर के नाम पर लाखों का भुगतान करा लिया गया लेकिन धरातल पर काम कुछ भी नहीं है। यही नहीं आवास के नाम पर भी लोगों से पैसे वसूले गए। हैदर अली का कहना था कि इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन विभाग के भ्रष्ट अधिकारी मामले में लीपापोती कर हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर प्रधान को बचा लेते है। इस बार हैदर ने साक्ष्य के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *