Friday, December 19

शाहजहाँपुर।52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य शुभारम्भ।

52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य शुभारम्भ।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

स्व० डॉ० जी० एल० कनौजिया (पूर्व सांसद) मेमोरियल के तत्वावधान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप, जोन-बी शाहजहाँपुर – 2025 का आज दिनांक 16.12.2025 को क्रीड़ा मैदान, राजकीय इंटर कॉलेज, खिरनीबाग, शाहजहाँपुर में भव्य शुभारम्भ हुआ।

उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर आयोजक मंडल द्वारा  पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास करते हैं तथा महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के दौरान महिला कबड्डी खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारियों, आयोजक समिति के सदस्यों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही । प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16.12.2025 से 17.12.2025 तक किया जाएगा।

जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारु प्रबंधन हेतु आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *