Friday, December 19

आजमगढ़।ट्रांसफर और एरियर से प्रताड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी पहुंची डीएम दरबार मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार।

ट्रांसफर और एरियर से प्रताड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी पहुंची डीएम दरबार मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार।

 उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़।मंगलवार को मातृ शिशु कल्याण संघ के तत्वधान में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची एएनएम बहनों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। संघ जिलामंत्री सुशीला भारद्वाज का आरोप है कि ब्लॉकों पर हम एनम बहनों से पैसे की मांग की जा रही है जो बहने देने में असमर्थ है उन्हें कभी ट्रांसफर तो कभी एरियर के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। हम बहनों का घर से लम्बी दूरी पर तबादला किया जा रहा है। सभी जिले में 2000 से 2800 ग्रेड पे एरियर का भुगतान हो चुका लेकिन आजमगढ़ जनपद में भुगतान के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है। इस दौरान सुषमा, अमरावती यादव, अंतिम शुक्ला, सरिता देवी, रागिनी सिंह, अनुरागिनी राय, अनीता विश्वकर्मा, निधि राय, सुलेखा आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *