दिव्यांगजनों की प्रत्येक सोमवार को रेडक्रास कार्यालय में सुनी जायेंगी समस्यायें।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में स्थित इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में ऊॅं दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने रेडक्रास सचिव डा० विजय जौहरी से भेंट कर दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान हेतु रेडक्रास से सहयोग दिए जाने की अपेक्षा की है जिस पर डा० विजय जौहरी ने कहा कि रेड क्रॉस दिव्यांगजनों को केवल राहत ही नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और समावेशन के अवसर प्रदान करता है, ताकि वे समाज के सक्रिय और सम्मानित सदस्य बन सकें। ऊॅं दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों से वार्ता करने के उपरान्त संयुक्त निर्णय लिया गया कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दिव्यांग बोर्ड के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्धारित सोमवार को कार्य दिवस पर कार्यालय प्रांगण में जनपद स्तर से काफी संख्या दिव्यांगजन इकट्ठा होते हैं यदि किसी भी दिव्यांगजन को कोई समस्या हो तो इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में आकर भेट कर अपनी समस्या का समाधान हेतु प्रेषित कर सकता है जिसके उपरांत रेड क्रॉस अपने स्तर से दिव्यांग जन की समस्या हेतु संबंधित विभाग से संपर्क कर दिव्यांग जन की समस्या का समाधान कराने का सफल प्रयास करेगी तथा संबंधित विभाग से कार्यवाही कराने के उपरान्त दिव्यागजन को अवगत कराने का कार्य भी रेड क्रॉस सोसायटी अपने स्तर से करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में ऊॅं दिव्यांगजन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दिव्यांग बालकृष्ण पांडेय दिव्यांग रामसिंह कोषाध्यक्ष नन्द किशोर मिश्रा इत्यादि दिव्यागगजन उपस्थित थे। रेडक्रास सचिव डॉ विजय जौहरी ने सम्मान सबको सहयोग करने का आश्वासन दिया।

