पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस पर फायर करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गया।
बदायूँ ।जनपद के थाना उझानी पुलिस रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।वहीं अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय नाल में लगा खोखा कारतूस एवं 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ ह्रदेश कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ, डॉ0 देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.12.2025 की रात्रि समय करीब 23.40 बजे कछला वितरोई मोड़ से मुजरिया रोड पर चौकी कछला प्रभारी उ0नि0 कपिल कुमार मय पुलिस बल के रात्रि गस्त करते हुए रोड किनारे जंगल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ी एक संदिग्ध बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद को चैक करने हेतु गाड़ी की तरफ बढ़ते समय कार सवार द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर में अभियुक्त मो0 अहमद पुत्र यासीन निवासी ग्राम सिरसी थाना हजरतनगर गढ़ी जिला सम्भल के बाए पैर में गोली लगने से घायल हुए अभि0 को मौके से गिरफ्तार किय़ा गया। अभियुक्त मौहम्मद अहमद उपरोक्त के कब्जे से पुलिस पार्टी पर फायर करने में प्रयुक्त एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय नाल में लगा खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा मौके पर खड़ी बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजाय़र रंग सफेद कार बरामद हुई है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनाँक 02.12.2025 को थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत उसका कन्टेनर खराब हो गया था जिसे वहीं छोड़कर चले गये थे, उसी कन्टेनर को देखने आया था। थाना उझानी पुलिस द्वारा उक्त कन्टेनर को पूर्व में ही लावारिस में दाखिल कर चौकी कछला पर खड़ा करा दिया गया था। घायल व गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अहमद उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त मो0 अहमद उपरोक्त के विरूद्ध विभिन्न अपराधो के कई मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त मोहम्मद अहमद उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

