रेडक्रॉस के जिला सचिव विजय जौहरी ने सुनी दिव्यांगों की समस्याएं एवं मृतक दिव्यांग को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण स्थित इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के कार्यालय में रेडक्रास के सचिव डॉ0 विजय जौहरी एवं ऊँ दिव्यांग जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जनपद स्तर से आए महिलाएं एवं पुरूष दिव्यांग जनों की समस्याएँ को सुना जिसमें अधिकांश समस्याएं आवास, पेंशन, रोजगार एवं पुलिस विभागों से संबंधित थीं । दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत होने के उपरांत प्रतिनिधि मण्डल ने आश्वान दिया कि शीघ्र संबंधित विभागों से समन्वय करने के उपरांत समस्या का समाधान करने के बाद संबंधित दिव्यांगजनों को अवगत करा दिया जाएगा । इसी क्रम में विकास खण्ड सिंधौली के ग्राम कुइंया कीरतपुर की दिव्यांग महिला रामकुमारी पत्नी सर्वेस कुमार को छत विहीन होने के कारण ठण्ड आपदा से बचाव के लिए सहयोग हेतु एक त्रिपाल उपलब्ध कराया ।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित दिव्यांग बोर्ड में निर्धारित दिवस पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांगजनों ने रेड क्रास कार्यालय को प्रमाण पत्र बनवाये जाने के स्थान पर शौचालय, पेयजल एवं बैठने की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर रेड क्रास के सचिव डॉ0 विजय जौहरी एवं ऊँ दिव्यांग जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विवेक कुमार मिश्रा से मिलकर दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होने शीघ्र ही दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया ।
अंत में विकास खण्ड ददरौल थाना सेरामऊ दक्षिणी ग्राम परसनिया में 15 वर्षियी किशोर दिव्यांग हर्षित की नदी में डूबकर मृत्यु होने पर सभी ने दु:ख प्रकट किया उपस्थित सभी ने 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की ।
बैठक में रेड क्रास के सचिव डॉ0 विजय जौहरी, अमनीश सक्सेना, ऊँ दिव्यांग जन कल्याण समिति उपध्यक्ष के बाल कृष्ण पाण्डेय और कोषाध्यक्ष नंद किशोर मिश्रा, बृजेश कुमार गुप्ता, रवि बाबू, ए0 बी0 सिंह, श्रीमती रामकुमारी, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती बेबी, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती संगिता देवी आदि कई दिव्यांग जन महिला पुरुष उपस्थित रहे । डॉ0 विजय जौहरी ने उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया ।

