शाहजहांपुर।लस्टर/समूह में स्थापित करें परियोजना/स्वरोजगार इकाई, मिलेगा पच्चास हजार का अनुदान ।
लस्टर/समूह में स्थापित करें परियोजना/स्वरोजगार इकाई, मिलेगा पच्चास हजार का अनुदान ।
शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पी०एम०-अजय के घटक ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के व्यक्यिों के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा अवसर है। ग्रान्ट इन एड योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम 03 लोगों का समूह बना कर अथवा कलस्टर के रूप में अपनी इकाई स्थापित कर सकते है। इसमें लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण उनके सम्बन्धित व्यवसाय के अनुसार दिया जायेगा एंव प्रति व्यक्ति रू0 50000.00 अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत् जो भी कम हो सरकारी अनुदान के रूप में देय होगा, परियोजना लागत का 05 प्रतिशत् लाभार्थी अंशदान एंव शेष धनराशि बैंक के माध्यम से ऋण ...









