Sunday, December 14

शाहजहांपुर।स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव

अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं/संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राप्त सुझावों के आधार पर समुचित रूपरेखा तैयार कर समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं ताकि स्वतंत्रता दिवस का यह महापर्व हर्षोल्लास, भव्यता और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ संपन्न हो सके।

बैठक में यह भी बताया गया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने इन सभी तैयारियों को सुनिश्चित रूप से समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेन्द्र कुमार ने 15 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया एवं उस पर गहन चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *