
जौनपुर में छात्रवृत्ति योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में दिनांक 31 जुलाई 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं की निर्धारित समय-सारणी एवं शासनादेश के मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थान समयबद्ध ढंग से छात्रवृत्ति संबंधी समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करें, ताकि पात्र छात्रों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं यह सुनिश्चित करें कि छात्रों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र त्रुटिरहित हों। इसके लिए संस्थान स्तर पर समुचित सहायता की व्यवस्था की जाए। यदि किसी संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति प्रक्रिया में लापरवाही बरती जाती है, तो उसकी मान्यता प्रत्याहरण (मान्यता रद्द करने) पर विचार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता (छात्र कल्याण)/नोडल अधिकारी सहित जनपद की सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाएं छात्रों के शैक्षिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम हैं, इसलिए इसके संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व संस्थाओं को सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

