
जौनपुर में आकांक्षा हाट कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित,विधायक शाहगंज रहे मुख्य अतिथि।
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक जनपद में आयोजित आकांक्षा हाट कार्यक्रम के तीसरे दिन, 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में “आकांक्षा हाट/सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा. विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में कार्यक्रम को गरिमामयी रूप मिला।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया, जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, करंजाकला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। एक प्राथमिक विद्यालय की छात्रा द्वारा वीर अभिमन्यु की कथा पर आधारित कविता प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
विधायक श्री रमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की मंशा समाज में समरसता और समता लाने की है, जिसके तहत गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नीति आयोग के निर्देश पर जनपद के रामपुर और मछलीशहर विकास खण्ड को आकांक्षात्मक विकास क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं से वंचित लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की बोलने, सोचने व लिखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को अभिभावकों से समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को टीबी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विद्यालयों की भूमिका अहम है। छात्रों को पोषणयुक्त भोजन और पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी विद्यालयों में सहजन, नींबू व आंवला जैसे पौधों का रोपण कराया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अध्यापकों, छात्रों व अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

