Sunday, December 14

शाहजहांपुर।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा दिये गये दिशानिर्देश

 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा दिये गये दिशानिर्देश

शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव 

 शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘वीर परिवार सहायता योजना-2025‘‘ के तहत लीगल एड क्लीनिक का उदघाटन ‘‘जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, शाहजहाँपुर‘‘ में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहॉपुर  विष्णु कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

  सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बलिदानी स्मृति नायक जदुनाथ सिंह (परमवीर चक्र) राजपूत रेजीमेंट पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात् उन्होंने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, शाहजहाँपुर के सभागार में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया तथा वीर परिवार सहायता योजना के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुये सम्बोधित किया कि सैनिक देश के कार्य करते-करते सिविलियन जीवन का अनुभव नहीं कर पाते हैं, इसलिए व्यवहारिकता को ध्यान में रखकर इस योजना के तहत लीगल एड क्लीनिक की स्थापना उनके हितों की सुरक्षा के लिए किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि सिविल केस, साइबर क्राइम या अन्य प्रकार के केसों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क सहायता प्रदान करता है।

कार्यक्रम में उपस्थित सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर  ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा सभी पूर्व सैनिकों का स्वागत किया एवं उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुआ कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पूर्व सैनिकों की पेंशन सम्बन्धी, दीवानी सम्बन्धी निःशुल्क सहायता देने हेतु लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा अपील की कि इस राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के माध्यम से लम्बित अपने वादों मीडियेशन सेंटर के माध्यम से निस्तारण करायें एवं लाभ उठायें। (कैप्टन नेवी) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी संजय कुमार द्वारा वीर परिवार सहायता योजना-2025 के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा पूर्व सैनिकों को इस योजना तहत लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन एल0ए0डी0सी0एस0 असिस्टेंट  विवेक शर्मा द्वारा किया गया।

  इसके अतिरिक्त इस शिविर में ए0डी0एम0 प्रशासन  रजनीश कुमार मिश्र, एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ दिनेश कुमार मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मो0 अफजल, जूनियर क्लर्क मुनीश कुमार यादव, पराविधिक स्वयं सेवकगण, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, शाहजहाँपुर का समस्त स्टॉफ एवं अधिक संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *