
जनपद के थाना सहरामऊ दक्षिणी में बाल मित्र केंद्र एवं विवेचक कक्ष का हुआ भव्य उद्घाटन।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सहरामऊ दक्षिणी में “बाल मित्र केंद्र” एवं “विवेचक कक्ष” का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बाल मित्र केंद्र बच्चों के लिए एक सुरक्षित व सहयोगी वातावरण -शाहजहाँपुर।जनपद के थाना सहरामऊ दक्षिणी में बाल मित्र केंद्र एवं विवेचक कक्ष का हुआ भव्य उद्घाटन। थाने में स्थापित बाल मित्र केंद्र का उद्देश्य थाने में आने वाले बच्चों, विशेषकर पीड़ित या साक्षी के रूप में उपस्थित बच्चों को एक भयमुक्त, सहायक और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना है। यह केंद्र किशोर न्याय अधिनियम एवं मानवाधिकार संरक्षण की भावना के अनुरूप संचालित किया जाएगा।
विवेचक कक्ष निष्पक्ष और प्रभावी जांच की ओर एक कदम।
विवेचक कक्ष का निर्माण थाने में तैनात विवेचकों के लिए एक व्यवस्थित, शांत और गोपनीय कार्य स्थल उपलब्ध कराने की मंशा से किया गया है, जहाँ वे अपराधों की विवेचना निष्पक्षता एवं दक्षता के साथ कर सकें। इस कक्ष में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है जिससे गुणवत्तापूर्ण पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया
• बाल मित्र केंद्र को सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित किया जाए।
• विवेचक कक्ष में गोपनीयता, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।
• जनता से संवाद व व्यवहार सौम्य, सहयोगी व भरोसेमंद हो।
उन्होंने यह भी कहा कि “ *जनविश्वास ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है और उसकी दिशा में हर छोटी पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
कार्यक्रम के दौरान परिसर में उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण रहा, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केंद्रों की आंतरिक व्यवस्थाओं, उपकरणों, सज्जा आदि का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया।थाना सहरामऊ दक्षिणी में बाल मित्र केंद्र व विवेचक कक्ष की शुरुआत जनपद शाहजहाँपुर पुलिस की उत्तरदायी एवं संवेदनशील पुलिसिंग की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। यह पहल पीड़ित केंद्रित न्याय व्यवस्था एवं प्रभावी विवेचना की दिशा में एक सार्थक कदम है।

