
ठेके के पैसे की बेइमानी की नियत से गांव के दबंगो ने पीड़ित को जान से मारने की दी धमकी ,पीड़ित ने रोजा पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ।
शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव
ठेके के पैसे की बेइमानी की नियत से गांव के लोगों ने गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी ।वहीं पीड़ित ने रोज पुलिस से लगाई न्याय की गुहार थाना पुलिस ने पीड़ित को कारवाही करने का दिया आश्वासन।
जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी महिपाल ने थाना रोजा पर प्रार्थना पत्र दिया ।जिसमें में लिखा कि मेरे ही गांव के गंगाराम पुत्र बालकराम राठौर ने मेरे पुत्र मनीराम ने मिलकर धान लगाने का ठेका लिया था। उस ठेके में मेरे पुत्र मनीराम व मेरी पुत्री कुंती व रुचि ने धान को लगाया अब गंगाराम राठौर रूपए की बेइमानी कर रहा है और गंगाराम राठौर बैठने के रुपये मांग रहा है। 27जुलाई को समय लगभग 3 बजे गांव के बहार गंगा राम राठौर ने चप्पलो से मारा-पीटा और गन्दी गन्दी गलियां दी और गंगाराम राठौर ने कहा कि पासी तुम्हे गांव में रहने नहीं देंगे। उसके बाद प्रार्थी को गंगा राम राठौर व अखिलेश राठौर, अनिल राठौर पुत्र गण गंगाराम राठौर प्रार्थी के घर पर चढ़ कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। वहीं थाना पुलिस पीड़ित की तहरीर की जांच कर रही है।

