
पसेवा हत्याकांड: केराकत पुलिस ने पांच वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
जौनपुर। केराकत के पसेवा गांव में हुए दिनदहाड़े हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 31 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर बेलाव पुल और मंदिर के मध्य झाड़ियों से की गई, जहां सभी अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से छिपे हुए थे। पकड़े गए आरोपियों में कुँवर सिंह उर्फ डब्लू, कौशल सिंह, प्रिंस सिंह, अमन पाठक उर्फ डीसू और दीपक सिंह शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इनमें से कुँवर सिंह उर्फ डब्लू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया गया।
घटना 30 जुलाई को उस समय हुई जब मृतक शमशेर उर्फ साधू चौहान अपने भाई के साथ खेत में पानी देखने गया था। दोपहर लगभग 12:30 बजे गांव के ही किशन सिंह, कौशल सिंह, प्रिंस सिंह, डब्लू सिंह और जीशू पाठक लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व असलहा लेकर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया। हमले में शमशेर चौहान को गंभीर चोटें आईं। घायलावस्था में उसे सरकारी अस्पताल, केराकत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में वादी की तहरीर पर थाना केराकत में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने किया। टीम में निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता तथा पुलिस बल के अन्य सदस्य – हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, विनोद यादव, नन्दलाल यादव, रणजीत सिंह, अजय यादव, संजय यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार व अनिल कुमार सिंह सम्मिलित रहे। पुलिस का कहना है कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार जारी हैं और जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

