
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन हेतु आयोजित हुई बैठक।
शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण दिनांक 02 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त 2025 तक। द्वितीय चरण दिनांक 09 अगस्त से दिनांक 12 अगस्त 2025 तक एवं तृतीय चरण दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा।
पहले चरण में स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 5 अगस्त को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जीजीआईसी एवं डायट में तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित कराई जाएं। 6 अगस्त को स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए।
द्वितीय चरण के मध्य 8 अगस्त को वृहद भव्य कार्यक्रम गन्ना शोध केंद्र में तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक ही दिन वृहद तिरंगा मेला और भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा।
तृतीय चरण के मध्य सभी गांवों में बने सभी अन्नपूर्णा भवन, पंचायत घर, अमृत सरोवर, शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। आयोजन सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लॉकों और पंचायतों में आयोजित किए जाएं जिनमें स्कूली बच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि 14 व 15 अगस्त को होने वाले सभी कार्यक्रमों का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में कराए जाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

