
अन्तर्सदनीय मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न
लालगंज आजमगढ़। नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में श्रावणी 2 का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से अक्षिता विजय शंकर,यशस्वी सिंह, आसना सत्यदर्शी,वरिष्ठ वर्ग में स्मृति सोनी,अवंतिका तिवारी,काव्या सेठ,संस्कृति सोनी सहित 32 छात्राओं ने भाग लिया।तथा हाथों में मनभावन मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।निर्णायक मंडल में श्रीमती पिंकी चन्द्रा,श्रीमती वीणा सिंह व श्रीमती सपना शर्मा ने छात्राओं की प्रतिभा को परखते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया।प्रतियोगिता दो समूह में विभक्त थी।कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में श्रेया सरोज सदन प्रभाकर ने प्रथम स्थान, उर्मिका सदन प्रभाकर ने द्वितीय स्थान तथा यशस्वी सिंह एवं अक्षिता विजय शंकर सदन प्रभाकर एवं दिवाकर क्रमशः ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12वीं तक में खुशी गौड़ सदन दिवाकर ने प्रथम स्थान व प्रभाकर सदन से आकृति गौतम,संस्कृति सोनी,अवंतिका तिवारी, स्मृति सोनी दिवाकर सदन, दीपिका सरोज भास्कर सदन,मांशी सोनी आदित्य सदन ने द्वितीय स्थान तथा काव्य सेठ आदित्य सदन, श्रेया राय दिवाकर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्या वीणा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेहंदी न सिर्फ वैज्ञानिक रूप से हमारे लिए लाभकारी है।अपितु यह हमारी भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है ।इस अवसर पर प्रबंधक सुशांत चन्द्रा,प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा सिंह,समन्वयक अखिलेश पाठक उपस्थित रहे।
