Tuesday, December 23

शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर।रुद्रांश एवं अक्षत ने पाया गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रुद्रांश एवं अक्षत ने पाया गोल्ड मेडल शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा घोषित सत्र 2025 की टॉपर सूची में स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज, शाहजहाँपुर के विज्ञान संकाय से दो विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आदर्श पाण्डेय ने बताया कि एम.एस-सी. बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) में अक्षत वर्मा ने 8.60 CGPA (86%) प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि बी.एस-सी. वर्ग में रुद्रांश त्रिवेदी (बायोलॉजी) ने 8.57 CGPA (85.70 %) के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अद्भुत सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता परमपूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी, प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद तथा उप-प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अनुराग अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक...

शाहजहांपुर।आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का भव्य समापन। अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत एस एस कॉलेज के हाथ। शहजानपुर ।योगेंद्र यदव आज के समय में खेल एक कैरियर बन चुका है। खेल में रोजगार की तमाम संभावनाएं विकसित हो चुकी हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समाज को फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उक्त उदगार शाहजहांपुर के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के समापन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि आज शासन खेल से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुस्तकों के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी नितांत आवश्यक है। तन एवं मन दो...

शाहजहांपुर।एनटीआई स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बही यातायात जागरूकता की बयार

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
एनटीआई स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बही यातायात जागरूकता की बयार शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा एनटीआई स्कूल लोधीपुर में आईटीआई प्रशिक्षुओं और डायट ददरौल में डीएलएड प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि 1- दोपहिया वाहन पर हेल्मेट धारण करें तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट धारण करें। 2- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। 3- ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट्स कर अनमोल जीवन को खतरे में न डालें। 4- नशे ...

शाहजहांपुर।अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन एस एस कॉलेज और बरेली कॉलेज फाइनल में पहुंचे शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के चौथे दिन एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरूष वर्ग) का उद्घाटन एस एस कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस टूर्नामेंट में बरेली कॉलेज बरेली, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, लक्ष्य कॉलेज बिजनौर, जी एफ कॉलेज शाहजहांपुर, एस एस कॉलेज, एस एस लॉ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कैम्पस की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के दौरान बरेली कॉलेज ने उपाधि कॉलेज को, जीएफ कॉलेज ने राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं को तथा विश्वविद्यालय कैंपस ने एस एस लॉ कॉलेज को 2-0 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल जी एफ कॉलेज एवं एस एस कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें एस एस कॉलेज विजयी रहा। दूसरा सेमीफा...

शाहजहांपुर।तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने किया कौशल प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने किया कौशल प्रदर्शन स्टाफ़ के लिए आयोजित हुई रस्साकशी, दौड़ एवं गोला फेंक शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल प्रतियोगिता श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के प्रांगण में एवं लंबी कूद, रिले दौड़, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ का आयोजन स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में किया गया। इसके साथ ही स्टाफ के लिए भी रस्साकशी, गोला फेंक एवं 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान रूहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। प्रतियोगिताएं खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रांजल शाही के निर्देशन में सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिताओं ...

शाहजहांपुर।अपर जिलाधिकारी  ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
अपर जिलाधिकारी  ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद। शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने आज जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों के अनुशासन, स्वच्छता, भोजनालय में खाने की व्यवस्था तथा आवासीय परिसर(विद्यार्थियों के हॉस्टल) की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। अपर जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद कर उनकी अध्ययन प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय-प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं शिक्षकों से विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों तथा नवाचारों की जानकारी प्राप्त की और बेहतर शिक्षण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने परिसर की स...

शाहजहांपुर।खिरनीबाग से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम ने बसों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
खिरनीबाग से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम ने बसों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय से बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर कुल 150 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भागीदारी की। यह बसे खिरनीबाग से प्रस्थान कर नगर के प्रमुख ऐतिहासिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान विद्यार्थी विभिन्न व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासतों और सामाजिक गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और सीखने की गहरी रुचि देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ...

शाहजहांपुर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव जनपद के ग्राम कटिया कम्मू में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान शखावत खां द्वारा किया गया उद्घाटन से पूर्व गौ पूजन किया गया मेले में आए हुए ग्राम वासियों को पशुओंको होनेवाली बीमारियों के उपचार केबारे में जानकारी दी गई पशु आरोग्य मेले में विभाग द्वारा दवाई का वितरण किया गया इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर सैयदअल मदर रिजवी पशु चिकित्सा अधिकारी सेहारा मऊ दक्षिणी अरविंद वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी भावल खेड़ा ने बताया कि मेले में लगभग 500 छोटे बड़े पशुओंकी चिकित्सा की गई मेले में  श्वेता पांडे पशुधन प्रसार अधिकारी मिश्रीपुर विशाल विवेक प्रदीप पैरावेट सहित सैकड़ो ग्रामवासी मेले में उपस्थित रहे ग्राम वासियों द्वारा पशु आरोग्य मेले की ...

शाहजहांपुर।नमामि गंगे अन्तर्गत प्राकृतिक कृषि विषयक हुई कार्यशाला

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
नमामि गंगे अन्तर्गत प्राकृतिक कृषि विषयक हुई कार्यशाला शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले कृषि विभाग द्वारा उप कृषि निदेशक पी0के0 मिश्रा की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र, नियामतपुर के प्रशिक्षण हॉल में प्राकृतिक कृषि विषयक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष के0सी0 मिश्रा एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ0 सुशील कुमार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार सहित समस्त अतिथियों ने माँ गंगा एवं माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलन कर लिया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी परियोजना नमामि गंगे पर प्रकाश डालते हुये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के इस प्रयास को सराहा व गंगा ग्रामों स...

शाहजहांपुर।सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु खेल अनिवार्य : एस. पी.

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु खेल अनिवार्य : एस. पी स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव खेल एवं शारीरिक स्वास्थ्य का जीवन में उतना ही महत्व है जितना कि मानसिक स्वास्थ्य का। हम सभी को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा किंतु नियमित समय निकालकर प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। शारीरिक अक्षमता कहीं न कहीं हमारे कैरियर के विकास को बाधित करेगी। उक्त उदगार शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने पांच दिवसीय स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु खेल एवं क्रीडा संबंधी गतिविधियां एक अनिवार्य घटक हैं। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें खेलों...