प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किसानों संग संवाद कर योजनाओं के लाभ की समीक्षा
सरकार किसानों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिलाने को प्रतिबद्ध: मंत्री नरेंद्र कश्यप
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार/जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह की उपस्थित में विकास भवन सभागार में जनपद के किसानों के साथ संवाद किया। संवाद में मंत्री जी ने किसानों से फसल उत्पादन, बेचने एवं सही समर्थन मूल्य मिलने सहित अन्य बिंदुओं पर किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव जाने। उन्होंने किसानों से धान, गन्ना, ज्वार, बाजरा सहित अन्य फसलों पर सरकार द्वारा बढ़ाए समर्थन मूल्य के संबंध में फीडबैक लिया। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य का लाभ बराबर मिल रहा है। मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के सिंचाई हेतु ट्यूबवेल कनेक्शन नंबर पर 2023 से बिजली फ्री दी जा रही है। सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ से उनके जीवन में बदलाव आया है। किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों की मन की बात सुनी और योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। 
मंत्री जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को अन्नदाता और भारत के भविष्य की ताकत मानकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे यही सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी देश के किसानों की बहुत चिंता करते हैं। देश की इकोनॉमी बढ़ाने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रयास से देश में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी द्वितीय अर्थव्यवस्था है जिसे आने वाले समय में नंबर एक पर लाना है। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के चेहरे पर खुशहाली आए उनके हित के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा सही सभी को बिना भेदभाव के लाभ मिले। सरकार किसानों के मुद्दे पर बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है। किसानों को फसल उत्पादन, बेचने से लेकर भुगतान तक किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, जिला खाद एवं वितरण अधिकारी राकेश मोहन पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं किसान मौजूद है।

