Wednesday, December 17

शाहजहाँपुर।यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा ट्रक एवं डम्पर चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश ।

शाहजहाँपुर।यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा ट्रक एवं डम्पर चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश ।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

जनपद के  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात, पी.टी.ओ.  तथा प्रभारी यातायात द्वारा आर.सी.एल. साइट पर ट्रक एवं डम्पर चालकों हेतु एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित सभी चालकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वाहन चलाते समय चालक की सावधानी केवल उसकी अपनी सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। अतः वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल न करें, क्योंकि एक क्षण की लापरवाही किसी परिवार की दुनिया उजाड़ सकती है।

उन्होंने उपस्थित चालकों से अपील की कि ओवरस्पीडिंग न करें, क्योंकि सभी चालक अपने परिवार को पीछे छोड़कर रोजी-रोटी कमाने के लिए निकलते हैं और उनके सुरक्षित घर लौटने की जिम्मेदारी स्वयं चालक के हाथों में होती है। साथ ही, शराब पीकर वाहन न चलाने की कड़ी चेतावनी देते हुए बताया गया कि यह न केवल विधिक अपराध है बल्कि जानलेवा भी है।

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रभारी यातायात ने “राहवीर योजना” की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाता है तो उसे ₹25,000 नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

इसके उपरांत क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा उपस्थित चालकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सड़क दुर्घटना होने पर प्रायः बड़े वाहन के चालक को ही दोषी ठहराया जाता है, इसलिए भारी वाहनों के चालकों को अत्यधिक सतर्कता, समझदारी और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाना आवश्यक है।

कार्यक्रम में पी.टी.ओ. आर.पी. गौतम, आर.सी.एल. प्रबंधन के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ट्रक एवं डम्पर चालक उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन तथा दुर्घटना-रहित यातायात व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *