बाल दिवस के उपलक्ष्य में लगा मेला अजय प्रताप ने फीता काटकर किया उद्घाटन
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में जमुना वाटिका के प्रांगण में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जेपी पब्लिक स्कूल के द्वारा मेले का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन ग्राम में पहुंचे निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने नेहरू जी के चित्र पर फूल माला पहनाते हुए किया , अजय प्रताप का ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया , इस मौके पर अजय प्रताप ने कहा कि वाकई में जेपी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सुंदर कार्य कर रहा है ,इस स्कूल में क्षेत्र के 100 ग्रामों से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं यह मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के लिए गौरव की बात है । मेले में सभी बच्चों ने तरह-तरह के स्टाल लगाएं और मेले का आनंद लेते हुए सभी ने खूब झूला झूला । अबू बकर ने पौधों की दुकान सजाई, जिनके पौधे सबसे ज्यादा पसंद किए गए और सभी ऊंचे दामों पर बिक गए । इसके साथ-साथ बच्चों ने क्राफ्ट एक्टिविटी में सुंदर-सुंदर मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाए , प्रोजेक्ट बनाने में टॉपर रहे बच्चे अधीरा, आराध्या गुप्ता, शिफा , सुबहाना, नव्या गुप्ता ,आदित्य कटियार ,अरुण आदि को अजय प्रताप के साथ सहयोग संस्था के संरक्षक शाहनवाज खा एडवोकेट ,अध्यक्ष रजनी गुप्ता, महासचिव विकास सक्सेना, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे ने बच्चों को पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया । मेले में स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान सहित अध्यापिका निदा नाज ,लक्ष्मी गुप्ता ,मंजू ,अंजली यादव, देवीना गुप्ता ,साइमा खान, रिंकी , अनफशा अख्तर, नाईमा नईम,फिजानाज ,मंतशा , राहिला , नाईमा मुस्ताक, मीनू गुप्ता, प्रियंका सिंह, अनामिका सिंह, आमना मुस्ताक ,नीतू , रोली द्विवेदी, एकता, दिव्या मिश्रा, प्रशिका आर्य ,हिना ,माला द्विवेदी, उजमा, रीना , रश्मि गुप्ता, अंजली राठौर ,पायल दीक्षित आदि सभी उपस्थित रहे ।।

