टीएससीटी करेगी दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद
संजीव सिंह बलिया। नगरा व सीयर ब्लाक में लंबे समय तक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहे दिवंगत निर्भय नारायण सिंह के परिवार की सहायता के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) आगे आई है। प्रदेश में किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को संस्था की ओर से यह पहली बार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।मऊ जनपद के पारा-कोपागंज निवासी निर्भय नारायण सिंह का निधन इसी वर्ष जनवरी माह में कैंसर से पीड़ित होने के कारण हो गया था। निधन के समय वे देवरिया जिले में खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत थे।टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि संस्था शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत है। इस माह संस्था राज्यभर के 20 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सामूहिक आर्थिक मदद प्रदान करने जा रही है। इनमें स्व. निर्भय नारायण सिंह का परिवार भी शामिल है।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के बैंक खाते में प्रदेश के लगभग तीन से साढ़े तीन लाख टीएससीटी सदस्य 15 रुपये 50 पैसे प्रति सदस्य की दर से सहयोग राशि भेजेंगे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक खाता विवरण जारी करेंगे। खाते में 25 नवंबर तक सहयोग राशि भेजी जा सकेगी।मेहता ने बताया कि टीएससीटी अब तक प्रदेश के 436 दिवंगत सदस्यों के परिजनों की आर्थिक सहायता कर चुकी है। हालांकि, यह पहला अवसर है जब किसी खंड शिक्षा अधिकारी के परिवार को टीम की ओर से सहयोग मिल रहा है।

