धूमधाम से मनाया गया श्री बालाजी का जन्म उत्सव
धूमधाम से मनाया गया श्री बालाजी का जन्म उत्सव
*दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओ ने लिया हिस्सा
*लक्खा और गौरी साक्षी ने किया बाबा का गुणगान
बदायूं।आशुतोष शर्मा। श्री बालाजी दरबार में धूमधाम से मनाये गये तृतीय जन्मोत्सव में दूरदराज से आए हजारों भक्तो ने भाग लिया। इस मौके पर श्री बालाजी के भक्तों ने रात भर झूम कर श्री बालाजी महाराज को रिझाया और विशाल सा कीर्तन का आयोजन किया। देर रात तक भक्तो प्रसाद पाया।
श्री बालाजी महाराज का तृतीय जन्मोत्सव बिसौली कछला रोड पर स्थित बलदेव धाम दाऊजी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया । गाजियाबाद से पधारे भजन गायक रामकुमार लक्खा और आगरा से आयीं साक्षी गौरी ने बाबा के मीठे भजनों को सुना कर भक्तों को सराबोर कर दिया दिया ,देर रात तक पंडाल में बाबा की जय जयकार होती रही।
बलदेव धाम दाऊज...








