
अपहरण कर फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
बदायूं / जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान में उझानी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती मांगने वाले अभियुक्त कमल पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम नई मण्डी गढ़ रोड गाँव मुरादनगर जनपद हापुड़ मूलरूप पता गाँव चितौनी थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर किया
जानकारी के अनुसार 21. अक्टूबर.2024 को कमल पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम नई मण्डी गढ़ रोड गाँव मुरादनगर जनपद हापुड़ मूलरूप पता गाँव चितौनी थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ अपने साथियों के साथ मिलकर अपने आप को एसओजी का दरोगा बताकर वादी के पिता ओमप्रकाश पुत्र अम्बसहाय व राजू सिंह पुत्र नवाव सिंह निवासी रोशन नगर उझानी बदायूं को किडनैप कर पाँच लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी, सूचना मिलने पर थाना उझानी पुलिस द्वारा अभियुक्त मोनू त्यागी पुत्र विजेंदर त्यागी हाल निवासी लज्जापुरी रामलीला मैदान के पास थाना कोतवाली शहर जनपद हापुड़ मूल पता ग्राम खरखड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया था तथा घटना में प्रयुक्त आई कार बरामद की थी तथा अन्य शेष अभियुक्त फरार हो गए थे । विवेचना के क्रम में अभियुक्त कमल उपरोक्त वादी से फैसला करने हेतु आ रहा था, जिसे थाना उझानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

