
एसएसपी ऑफिस में आग लगाकर जान देने वाले की पत्नी को किया गिरफ्तार ।
बदायूं / विगत 1 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुद को आग लगाकर जान देने वाले गुलफाम के मामले पुलिस द्वारा उसकी पत्नी सहित अन्य पर मुकदमा लिखा थे जिसमें आज पुलिस द्वारा उसकी पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायू डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमें में नामजद वांछित अभियुक्ता सनोवर पत्नी स्व0 गुलफाम पुत्री सल्लन निवासी मौहल्ला नई सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

