महिला कांस्टेबल की सतर्कता से आत्महत्या करने जा रही एक युवती की बची जान।
बदायूं / जनपद में एक महिला कांस्टेबल की सतर्कता के चलते रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंची एक युवती को जान बच गई युवती दुखी होकर आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर बैठी थी तभी जनपद के थाना सिविल लाइन पर नियुक्त बीट महिला आरक्षी हेड कांस्टेबल शान्ति गुप्ता द्वारा आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रेक पर लड़की को सकुशल बचाया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओ ,बुजुर्ग व बच्चियों के लिए किये जा रहे सशक्तिकरण कार्यक्रम के फलस्वरुप आज एक लड़की जो अपने भाई की बीमारी से मृत्यु के बाद विलाप व दुख के कारण व्यथित होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी,जिसकी सूचना थाना सिविल लाइन पर महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने पर मौके पर जाकर हे0का0 921 शान्ति गुप्ता द्वारा सकुशल बचा लिया गया है ।
आज थाना सिविल लाइन पर महिला हेल्पडेस्क पर तात्कालिक सूचना मिली कि एक लड़की चित्रांश नगर रेलवे फाटक के पास आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रेक पर बैठी है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक चमन गिरि, कांस्टेबल सोविन्द्र महिला हेड कांस्टेबल शान्ति गुप्ता व होम गार्ड रेखा मौके पर पहुचे तो एक लडकी जो काफी जोर जोर से रो रही थी जिससे नाम पता पूछा जा रहा था लेकिन वह बहुत ही विलाप कर रही थी उसको समझाया बुझाया गया तथा उससे आत्महत्या करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे भाई मुन्नालाल की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी थी उसी के शोक में मैं भी मरना चाहती हूं जब मेरा भाई चला गया तो अब मैं क्या करूगी इसी पर मैं सुबह घर से रेल से आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुची तो कोई ट्रेन नही आयी तो मैं ट्रेक पर पैदल पैदल उझानी की तरफ चल दी और एक जगह ट्रेक पर ही बैठ गयी तथा रेल आने का इन्तजार कर रही थी। इसके पश्चात उपरोक्त पुलिस कर्मियो द्वारा तत्काल लड़की को लेकर उसके गांव पहुचे तो गांव में उसके भाई मुन्नालाल के अन्तिम संस्कार की तैयारी चल रही थी जिसमें गांव के व्यक्ति व रिश्तेदार मौजूद थे थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा लड़की को उसके परिवारीजन को सकुशल सुपुर्द करने पर उपस्थित जन समूह ने थाना पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

