
हापुड़ के सीडीओ ने एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने को लेकर की बैठक
हापुड़ / जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने अपने कार्यालय में “एक परिवार एक पहचान” में पंजीकरण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विधवा महिलाओं के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं तो उनका “वन फैमिली वन आईडी” पोर्टल पर पंजीकरण कराए। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि “एक परिवार एक पहचान” पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
दरअसल, जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह अपना “एक परिवार एक पहचान” के पोर्टल पर अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराए।जिससे उन सभी लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। सीडीओ ने यह भी जानकारी दी की शासन से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी यदि “एक परिवार एक पहचान” के पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करते हैं तो उनको प्राप्त होने वाली योजना के लाभ से रोक दिया जाएगा। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र ऐसे किसान जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और अभी तक “एक परिवार एक पहचान” पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है ऐसे किसानों से अनुरोध है कि वह एक सप्ताह के अंतर्गत अपना पंजीकरण “एक परिवार एक पहचान” पोर्टल पर करें
उन्होंने कहा कि अगर पंजीकरण नहीं कराया गया तो उनको आगामी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं, उनको “एक परिवार एक पहचान” के पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। उनका राशन कार्ड ही उनकी आईडी हैं और जिन लोगों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, वह पहले “एक परिवार एक पहचान” के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में परियोजना निदेशक जिला विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अर्थ और सांख्यिकी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

