
लूट के इरादे से आए तीन बदमाशो को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
बदायूं / जनपद के थाना उसहैत पुलिस ने विगत रात लूट के इरादे से आए तीन बदमाशो के मंसूबों को विफल करते हुए मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिए मुठभेड़ की कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
विगत रात्रि में थाना उसहैत पुलिस द्वारा लूट के इरादे से आए तीन बदमाशो जिनमें कासिम चौधरी पुत्र बुद्धू उर्फ बुधुआ निवासी खेडा नवादा थाना सिविल लाइंस, बदायूँ अरूण पुत्र सत्यपाल निवासी खेडा बुजुर्ग थाना सिविल लाइंस, बदायूँ साहिब पुत्र दिलशाद निवासी जलंधरी सराय थाना कोतवाली, शामिल है को तीन तंमचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक मोटर साईकिल बजाज पल्सर रंग लाल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद करते हुए पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । पुलिस मुठभेड़ मे घायल अभियुक्त कासिम चौधरी पुत्र बुद्धू उर्फ बुधुआ उपरोक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल, बदायूँ में भर्ती कराया गया है

