
आरसीएल कंपनी ने करा डाला एकड़ों ग्राम सभा और भूमिधर किसानो की भूमि पर अवैध खनन
विधायक अरविंद सिंह ने लिया संज्ञान तो शुरू , जांच खनन अधिकारी की भूमिका संदिग्ध
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन के सख्त खिलाफ है और अवैध खनन पर अतिशीघ्र सख्त कार्यवाही किए जाने के आदेश सभी जनपदों को दे चुके है वही दूसरी ओर बड़ी बड़ी निर्माणदाई कंपनियां खुलेआम अवैध खनन कर रही जिन पर कार्यवाही नहीं हो रही है इसी क्रम में शाहजहांपुर
जिले में हाइवे निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था आरसीएल का एक और कारनामा ददरौल क्षेत्र के विधायक अरविंद सिंह की शिकायत के बाद सामने आया है अपने ऊंचे रसूख के जरिए दबंग कंपनी द्वारा उनके ही विधान सभा क्षेत्र में बिना किसी परमिशन के कंपनी द्वारा एकड़ों ग्राम सभा एवं किसानो की निजी भूमि पर अवैध खनन करा डाला लेकिन जनपद के खनन अधिकारी मौन धारण किए रहे विधायक अरविंद सिंह द्वारा जब इस मामले में संज्ञान लिया गया तो प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल उप जिला अधिकारी सदर द्वारा इसकी जांच की गई शिकायत पूर्ण रूप से सत्य पाई गई जिस पर कार्यवाही के लिए जांच को खनन अधिकारी के पाले में डाल दिया गया आपको बताते चले इससे पूर्व भी इस कंपनी द्वारा पुवायां क्षेत्र के ग्राम मूर्छा में भी बिना परमिशन के अवैध खनन किया जा रहा था जिसे जिला अधिकारी द्वारा पकड़ा गया और पांच मशीनों को भी सीज किया गया है ।
ददरौल विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अरविंद सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के
विकास खण्ड भावल खेड़ा के ग्राम दनियापुर में आरसीएल कम्पनी ने एक दर्जन से ज्यादा गाटा संख्याओं की भूमि पर अवैध खनन कराया जिसमे निजी किसानों की भूमि के साथ ग्राम सभा की भूमि भी मौजूद है इस पर उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ द्वारा जांच की गई तो मामले में सत्यता पाई इस दौरान देखा गया कि कंपनी द्वारा कई एकड़ भूमि जिसमे निजी किसानों के साथ ग्रामसभा की भी भूमि उपलब्ध पर कंपनी द्वारा अवैध रूप से खनन कराया गया उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट कार्यवाही के लिए खनन अधिकारी को सौंप दी अब देखना है कि कंपनी द्वारा किए लाखों रुपयों के अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी ।
कंपनी द्वारा खुलेआम ग्रामसभा की भूमि पर कराया गया अवैध खनन : अरविंद सिंह
वही विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि खुलेआम इस कंपनी द्वारा इतने बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है किंतु प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है इसे प्रशासनिक लापरवाही कहे या मिलीभगत क्योंकि लगातार उनके विधानसभा क्षेत्र में एकड़ों किसानो एवं ग्राम सभा की भूमि पर कंपनी द्वारा अवैध खनन करके लाखों रुपयों की राजस्व हानि के साथ बड़े बड़े गड्ढे बनाने का कार्य किया है। क्योंकि कंपनी द्वारा जो बिना परमिशन के खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है वह मानक के विपरीत है जिसपर पर कंपनी एफ आई आर के साथ राजस्व वसूली बनती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ उनके द्वारा इस विषय से माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत करा दिया गया और नियमानुसार कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी को भी पत्र दिया गया है उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

