जेल में रही रक्षाबंधन की धूम, सहयोग संस्था व ब्रह्मकुमारी की बहनों ने सभी धर्मों के भाईयों को बांधी राखी
शाहजहांपुर। जनपद के जेल अधीक्षक के आने के बाद से जेल में हर धर्म के त्योहार को इस तरह मनाया जाता है कि वह एक मिसाल बन जाए राष्ट्रीय पर्व हो या धार्मिक सभी पर्वों को धूमधाम से मनाए जाने के लिए जिला जेल शाहजहांपुर प्रसिद्ध हो चुकी है जेल अधीक्षक द्वारा सदैव प्रयास किया जाता है कि हर त्यौहार के साथ एक संदेश धार्मिक सौहार्द का भी जनता तक पहुंचे इसी क्रम में आज रक्षा बंधन के पर्व को भी अनूठे ढंग से मनाया गया।
आज जेल में प्रजापति ब्रह्मकुमारी की बहनों ने पहुंच कर सभी कैदी भाइयों की कलाई पर राखी सजाई और उनसे आगे अपराध की दुनिया में न जाने का वचन लिया जेल अधीक्षक की मौजूदगी में बहनों द्वारा जेल में बंद सभी धर्मों हिन्दू भाइयों के साथ मुस्लिम सिख और ईसाई भाइयों के भी राखी बांधी इस दौरान जेल में बंद अफ्रीकी बंदी के साथ नेपाली बंदी के भी राखी बांधी इस दौरान सभी बंदियों ने बहनों से माथे पर तिलक लगव...


