
चोरी के समान व अवैध असलहे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। देवगांव पुलिस ने चोरी के सामान व अवैध असलहा के साथ दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उ0नि0 शिवश्याम मिश्रा, उ0नि0 चित्रान्शु मिश्रा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मोलनापुर ओवर वृज के नीचे से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसका नाम पूछा गया तो मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम संकज पुत्र शिवलोकी निवासी चेवार पश्चिम थाना देवगांव व पीछे बैठा व्यक्ति अशोक बनवासी पुत्र रामलाल निवासी चेवार पूरब चडिया थाना देवगांव का निवासी बताया। जिसका जमा तलाशी ली गयी तो संकज पुत्र शिवलोकी निवासी चेवार पश्चिम थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के पास से एक राउटर व एक एडाप्टर व डीवीआर एक मय तार,1200 रूपये तथा एक तमंचा 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर व अशोक बनवासी पुत्र रामलाल निवासी चेवार पूरब चडिया थाना देवगांव आजमगढ़ के पास से एक गैस सिलेण्डर व दाहिने जेब से 1000 रूपया बरामद हुआ। जिसे उसके अपराध का बोध कराते हुए समय समय 4.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।पुलिस ने दोनों अभियुक्त का चालान कर दिया।
