Thursday, December 18

जौनपुर में कब्रिस्तान के पास मिला शिवलिंग , फोर्स तैनात

जौनपुर में कब्रिस्तान के पास मिला शिवलिंग , फोर्स तैनात

जौनपुर । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास स्थित शिवलिंग के पास माला फूल चढ़ाने को लेकर कुछ विवाद की स्थिति अचानक उत्पन्न हो गई। जिसके कारण वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, शहर कोतवाल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं इस मामले में स्थानीय सभासद का साफ तौर पर कहना है कि यहां कभी कोई विवाद नहीं रहा है। यह मंदिर लगभग 15 साल से है। यहां पूजा अर्चना हो रही है। आज अचानक किसने इस बात की अफवाह उड़ा दी है। यहां पुलिस फोर्स लगा दी गई है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों भाई मिलजुल कर रहते हैं। यहां पर पूजा भी किया जाता है। कभी कोई विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई थी।

वहीं मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि यहां काफी दिनों से शिवलिंग है। जिस पर लोग पूजा अर्चना करते हैं। काफी साल पहले विवाद की स्थिति हुई थी। इसको लेकर समझौता कर लिया गया था। तब से कभी कोई बात नहीं हुआ आज अचानक इसके बारे में कहां से जानकारी हुई लोगों को इस बारे में कोई पता नहीं है। एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र मुल्ला टोला में एक शिवलिंग मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है। वो पूरी तरह से गलत है। वहां प्रतिदिन पूजा पाठ हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *