Tuesday, December 16

बदायूं।आधी रात को बदायूं की फल मंडी में लगी भीषण आग लाखों का हुआ नुकसान सुबह तक जल रही थी आग

बदायूं।आधी रात को बदायूं की फल मंडी में लगी भीषण आग लाखों का हुआ नुकसान सुबह तक जल रही थी आग

बदायूं / जनपद की फल मंडी में शनिवार देर रात लगी भीषण आग को बुझाने में फायर टीम को सुबह हो गई लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी आज सुबह कड़ी मेहनत के बाद फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया जा सका भीषण आग से मंडी में लाखो रुपयों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के अनुसार रात तकरीबन दो बजे मंडी समिति में आग लगने का इवेंट मिला। इस पर यहां से एक फायर टेंडर लेकर टीम मौके पर रवाना हो गई। हालात काफी भयावह थे, ऐसे में एक फायर टेंडर और बुलवाया गया। जबकि मंडी परिसर में लगे हाइड्रेंट से भी पानी लिया जाने लगा। तकरीबन साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सुबह 5.45 बजे फायर फाइटर्स की टीम वापस अपने कंट्रोलरूम पहुंच चुकी थी।

इसलिए भड़की आग दरअसल, फलों को प्लास्टिक की क्रेटों में भरकर यहां लाया जाता है। आग इन क्रेटों तक पहुंच गई। देखते ही देखते वहां रखी हजारों क्रेटों ने आग पकड़ ली। इसी वजह से उस पर काबू पाने में मुश्किल हुई। हादसे की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं टीम अब हादसे की वजह तलाशकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। मंडी सचिव प्रभात यादव ने बताया कि मध्य रात्रि के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पा लिया।आग की घटना से चार दुकानों में रखें फल एवं बड़ी संख्या में प्लास्टिक की क्रेट जल गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *