बरेली।सरकार में पशुधन मंत्री के क्षेत्र में बदहाल गौशालाएं ठंड के कारण दो दिन में कई गौवंशियों की हुई मौत , हुआ हंगामा
सरकार में पशुधन मंत्री के क्षेत्र में बदहाल गौशालाएं ठंड के कारण दो दिन में कई गौवंशियों की हुई मौत , हुआ हंगामा
मुजीब खान
बरेली / जिस सरकार में गौवंश के लगातार सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही हो उसी सरकार मंत्री वह पशुधन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं की जर्जर व्यवस्था और लगातार ठंड से ठिठुरकर लगातार हो रही गौवंशियों की मौत से प्रशासनिक लापरवाही साफ उजागर हो रही है जी हा हम बात कर रहे है जनपद के अलीगंज के मजरा अंतपुर स्थित गोशाला की जो प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में आती है में ठंड से ठिठुरकर कई गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। मृत पशुओं के शव गोशाला में ही पड़े रहे। यह खबर फैलते ही मंगलवार देर रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिम्मेदार अधिकारियों ने शाम को गोशाला की स्थित...









