Monday, December 15

आजमगढ़।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में सिजेरियन ऑपरेशन ऑपरेशन हुआ शुरू, लोगों को मिलेगी राहत 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में सिजेरियन ऑपरेशन ऑपरेशन हुआ शुरू, लोगों को मिलेगी राहत 

आजमगढ़ ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर मे सिजेरियन ऑपरेशन शुरू हो गया है ।जिससे मरीजों को आर्थिक शारीरिक मानसिक दौर से राहत मिलेगी।

सरकार ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिवध है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र बना रही है। ताकि उन्हें चिकित्सा के लिए दूर न जाना पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में प्रसव के आलावा अन्य कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं थी। स्वास्थ्य केंद्र पर ओ टी की साज सज्जा की व्यवस्था की गयी।प्रसव के बाद सिजेरियन ऑपरेशन के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था। लोगों को आर्थिक शारीरिक मानसिक जलालत झेलनी पड़ती थी।लेकिन अब उन्हें रिजेरियन आपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल पर सुविधाएं उपलब्ध हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर 11 सफल सिजेरियन ऑपरेशन हों चुका है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य है।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में ऐ एन एम की हुई बैठक में टीकाकरण आदि की समीक्षा की गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर के सभागार में मंगलवार को ऐ एन एम की बैठक हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं की देखभाल, शिशुओं के टीका करण आदि की समीक्षा दी गई। तथा उन्हें टीकापुर को पोर्टल पर अपलोड करने के गुण बताए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सुशील अग्रहरी ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य है। कोई भी अछूता न रह जाए। उन्होंने कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें। कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान वी पी एम देवांशु गौड, अवधेश सहित सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *