बलिया।पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी ‘मौनी बाबाके अंतिम दर्शन में उमड़ा जन सैलाब
पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी 'मौनी बाबा के अंतिम दर्शन में उमड़ा जन सैलाब
बलिया ।अद्वैत शिवशक्ति धाम व श्रीवनखंडी नाथ मठ डुहा के पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी 'मौनी बाबा' के पार्थिव की समाधि सोमवार की सुबह 10:30 बजे दी गई। वहीं उनके अंतिम दर्शन को भक्तों की लंबी कतार लगी रही। समाधि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भक्तों ने समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाया। इसके पूर्व बाबा का पार्थिव लखनऊ से एंबुलेंस द्वारा सोमावर को तड़के 3:42 पर परमधाम पहुंचा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुबह 8:30 बजे तक अंतिम दर्शन को रखा गया था। उसके बाद वैदिक विधान संपन्न करने हेतु दर्शन की प्रक्रिया रोक दी गई। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
कार्यक्रम स्थल से 3 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया था। इसके चलते भक्तों को परमधाम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना ...









