Monday, December 15

महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग धमाकों के साथ फटे सिलेंडर मची अफरा तफरी 

महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग धमाकों के साथ फटे सिलेंडर मची अफरा तफरी 

गीता प्रेस के कॉटेज से लगी आग कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू 

प्रयागराज / इस समय जनपद चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में बने गीता प्रेस काटेज में आग लगने के बाद अंदर रखे सिलिंडर लगातार फटने से माहौल और डरावना हो गया लगातार फट रहे सिलेंडरों के धमकों से मेले में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में दहशत का माहौल पैदा हो गया दमकल टीमों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका संतोष की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली । हां कुछ लोग आग से झुलस जरूर गए जिनको उपचार हेतु भर्ती किया गया है आग लगने से करीब 3 करोड़ का नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है। घटना स्थल का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ स्वय मुख्यमंत्री पहुंचे है।

मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को दोपहर बाद करीब चार बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए। यही नहीं पांच बाइकें और पांच लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ गए। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग की चपेट में आने से हरियाणा व सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

सीएम योगी ने किया मौके पर जाकर निरीक्षण

आग बुझने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने और आग के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि जिस समय आग की घटना हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात करने के साथ ही बसाहट का निरीक्षण करने निकले थे।

अखिलेश ने वीवीआईपी को महत्व देने का आरोप

अखिलेश यादव ने इससे पहले वीवीआईपी को अधिक महत्व देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद होने से महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है। इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि हर तरफ जाम जैसी स्थिति हो गयी है। तत्काल जाम खुलवाया जाए। उन्होंने कहा कि सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए। ट्रैफ़िक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानान्तर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए।अखिलेश ने कहा कि अति विशिष्ट अतिथियों के आने पर तो आवागमन और भी सुगम और सुविधाजनक होना चाहिए। इससे प्रतीत हो कि विशिष्ट लोगों के आने से व्यवस्था और अच्छी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *