Monday, December 15

संभल हिंसा में शामिल 10 और दंगाई गिरफ्तार, अब तक 70 गिरफ्तार

संभल हिंसा में शामिल 10 और दंगाई गिरफ्तार, अब तक 70 गिरफ्तार

संभल हिंसा में मारे गए अयान और बिलाल के क़ातिल मुल्ला अफ़रोज़ को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दाऊद के गुर्गे शारिक़ साठा गैंग का सदस्य है मुल्ला अफ़रोज़

संभल।संभल हिंसा के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है पुलिस ने इस मामले में 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस, 1 पिस्टल सहित कारतूस बरामद किए हैं पुलिस अब तक इस मामले में 70 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है खास बात यह है कि संभल हिंसा में दो युवकों की हत्या करने वाले आरोपी मुल्ला अफ़रोज़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक दाऊद के गुर्गे शारिक़ साठा के इशारे पर मुल्ला अफ़रोज़ ने संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाई थी जिसमें हिंसा में शामिल दो युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी।

 आपको बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे इस दंगे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया था हालांकि पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद तथा 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस भी बरामद करने का भी दावा किया है ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में रविवार को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अब तक पुलिस 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

अयान और बिलाल का हत्यारा मुल्ला अफ़रोज़ गिरफ्तार

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के दौरान वबाल में अयान और बिलाल नाम के दो युवकों की मौत हुई थी इन दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी ASP ने बताया कि दंगे के दौरान मुल्ला अफ़रोज़ नाम के आरोपी ने गोली चलाई थी जिसमें अयान और बिलाल के गोली लगी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी हालांकि अब अयान और बिलाल के क़ातिल मुल्ला अफ़रोज़ को भी गिरफ्तार कर लिया है

*बाइट – श्रीश्चंद्र ASP, संभल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *