Saturday, December 20

बलिया।पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी ‘मौनी बाबाके अंतिम दर्शन में उमड़ा जन सैलाब 

पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी ‘मौनी बाबा के अंतिम दर्शन में उमड़ा जन सैलाब 

 बलिया ।अद्वैत शिवशक्ति धाम व श्रीवनखंडी नाथ मठ डुहा के पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी ‘मौनी बाबा’ के पार्थिव की समाधि सोमवार की सुबह 10:30 बजे दी गई। वहीं उनके अंतिम दर्शन को भक्तों की लंबी कतार लगी रही। समाधि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भक्तों ने समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाया। इसके पूर्व बाबा का पार्थिव लखनऊ से एंबुलेंस द्वारा सोमावर को तड़के 3:42 पर परमधाम पहुंचा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुबह 8:30 बजे तक अंतिम दर्शन को रखा गया था। उसके बाद वैदिक विधान संपन्न करने हेतु दर्शन की प्रक्रिया रोक दी गई। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

कार्यक्रम स्थल से 3 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया था। इसके चलते भक्तों को परमधाम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा के अलावा भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।

उधर मौनी बाबा के गोलोकवासी होने से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा रहा। बाबा के निधन से जो शून्यता पैदा हुई है, वह भक्तों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।परिवाहन मंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलिअद्वैत शिव शक्ति परमधाम डूहा के प्रांगण में ब्रह्मलीन मौनी बाबा के अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक दल के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी इत्यादि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *