Saturday, December 20

आजमगढ़।विहिप गोरक्षा विभाग ने 151 गोवंशों को ओढाए बोरे से बने वस्त्र।

विहिप गोरक्षा विभाग ने 151 गोवंशों को ओढाए बोरे से बने वस्त्र।

आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ कि जहानागंज प्रखंड इकाई द्वारा किशुनपुर गौशाला में 151 गोवंशों को बोरे से बने वस्त्र ओढ़ाए गये। इस दौरान विहिप गोरक्षा के जिला सहसंयोजक राजन गुप्ता के नेतृत्व में गौशाला के सभी कर्मचारियों को भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जहानागंज रमेश कन्नौजिया द्वारा गौमाता का पूजन करते हुए गुड़ खिलाकर किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रमेश कन्नौजिया ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग का निराश्रित गोवंशो के प्रति यह प्रेम और समर्पण का भाव अत्यंत सराहनीय है। समाज के सभी बन्धुओं को जुड़कर सहयोग करना चाहिए और जनप्रतिनिधि होने के नाते किशुनपुर गौशाला को आदर्श गौशाला बनाने में अपना योगदान दिया जाएगा।जहानागंज विहिप गोरक्षा के प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन इष्टदेव सिंह ने बताया कि जहानागंज प्रखंड इकाई द्वारा आज 151 बोरे से बने वस्त्र गौशाला को विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा समर्पित किए गए हैं और आगे भी आवश्यकता पड़ने पर और अधिक बोरे उपलब्ध करवाए जायेंगे।इस अवसर पर विहिप गोरक्षा के प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विनय सिंह, जिला मंत्री शशांक तिवारी, जिला सह मंत्री मुनीब गुप्ता, मृत्युंजय बरनवाल, विशाल मद्धेशिया, नमन सिंह, दलजीत मौर्या, सनी राजभर, ऋतिक सिंह, किशन गुप्ता, पप्पू, अतुल सिंह, शिवम मद्धेशिया समस्त लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *