
शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु तैयारी जोरो पर
बलिया।स्थानीय क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में सुभाष जयंती के मौके पर 23 जनवरी से आयोजित हो रहे शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है. आयोजक मंडल द्वारा प्रतियोगिता को देखते हुए मैदान की साफ-सफाई पीच निर्माण सहित अन्य आवश्यक चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भदोही, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर, बलिया, गाजीपुर, सिवान आदि जनपदों की टीम प्रतिभाग करेगी. बताया कि विगत एक दशक से चले आ रहे प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 जनवरी को होगी।

