Thursday, December 18

जौनपुर।ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार की जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक 

जौनपुर।ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार की जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक 

जौनपुर/बदलापुर । विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्रेया के कोटेदार के खिलाफ वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता की ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बदलापुर के पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्र ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बर्रेया पर पहुंच कर जांच किया। जांच के दौरान हांलांकि कुछ ही कार्डधारक पहुंच कर अपनी शिकायत पूर्ति निरीक्षक को दर्ज करायी। गांव के प्रधान जै जै राम की अगुआई में ओमप्रकाश मौर्य ,दीपक मौर्य आदि बीस से अधिक कार्ड धारकों ने शिकायत में दर्ज कराया है कि कोटेदार मिठाई लाल खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता बरत रहे हैं। घटतौली के अलावा महीने भर का खाद्यान्न वितरित न करके खुले बाजार में बेच दे रहा है। इस प्रकार कार्डधारकों को जहां खाद्यान्न नहीं मिल रहा है वहीं शासन की मंशा गरीबों में निशुल्क खाद्यान्न वितरण की फलीभूत नहीं हो पा रही है। जांच के दौरान गांव के शिकायत कर्ता भी उपलब्ध रहे। पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने बताया कि कोटेदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता के कारण कार्डधारक हलकान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *