
सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान में आई 38 शिकायतें 7 का मौके पर हुआ निस्तारण
शाहजहाँपुर/ मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जलालाबाद में सम्पन्न हुआ। सीडीओं ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा उनका समयवद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त उनका फीडबैक भी अवश्यक लिया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतकर्ताओं को पुनः उसी समस्या के लिये तहसील न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। तहसील समाधान दिवस में 38 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सीडीओ ने शेष शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम, डीडीओ पवन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जलालाबाद उत्सव आनन्द, तहसीलदार पैगाम हैदर सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

