Tuesday, December 16

Author: Satyarath Staff

बदायूँ।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन। बदायूँ । माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा शुक्रवार को जिला पुरूष चिकित्सालय, बदायूँ में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मानसिक रोग को आम-जन मानस को गहराई से समझाने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें हसी मजाक के माध्यम से मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विस्तार पूर्वक मानसिक रोग के विषय पर आम-जनमानस को जानकारी प्रदान करायी गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, शिव कुमारी द्वारा...

शाहजहाँपुर।विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन। शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  शुक्रवार को  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर  विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला अस्पताल, शाहजहाँपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वी0के0 मिश्रा द्वारा की गयी।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि इसका इलाज लम्बे समय तक पूरा कोर्स होने से पहले बंद नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनायें दी।   मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ...

शाहजहांपुर।स्वर्ण जयंती स्टेडियम (ओ० ‌सी०एफ०) शाहजहांपुर में तीन दिवसीय 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्वर्ण जयंती स्टेडियम (ओ० ‌सी०एफ०) शाहजहांपुर में तीन दिवसीय 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का शुभारंभ शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का शुभारंभ जनपद केस्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ ।वहीं छात्र छात्राओं की हर्ष भरी मुस्कान एवम पठाखों की ध्वनि के बीच मुख्य अतिथि आदरणीय जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीया मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर श्रीमती अपराजिता सिंह सिनसिनवार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण एवम मार्च पास्ट को सलामी देकर किया गया। मुख्य अथिति महोदय एवम जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवम शांति के प्रतीक के रूप में गुब्बारे का गुच्छा उड़ाया। मुख्य अतिथि के स्वागत में रंगोली आर्य कन्य...

बदायूँ।मिशन शक्ति फेज़ 5.0 अभियान के अन्तर्गत उसावां पुलिस ने क्षेत्र के गाँव अकबरपुर में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया।    

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मिशन शक्ति फेज़ 5.0 अभियान के अन्तर्गत उसावां पुलिस ने क्षेत्र के गाँव अकबरपुर में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया।  बदायूँ।मिशन शक्ति फेज़ 5.0 अभियान के अन्तर्गत उसावां पुलिस ने क्षेत्र के गांव अकबरपुर में महिलाओं व बालिकाओं के साथ बैठकर जानकारी जी ।वहीं  बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने  कहा कि “मिशन शक्ति फेस 5.0 का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस प्रकार के नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों से छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होता है और उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। समाज में महिलाओं की भागीदारी और सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा बदायूँ पुलिस इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।” वहीं एस आई विपिन कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान फेस -5 के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा ,सम्मान, स...

बदायूँ।जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने रखी मांगें व समस्याएं

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने रखी मांगें व समस्याएं बदायूँ । जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के  सदस्यगण, पर्यवेक्षक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार व जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रस्ताव संख्या 01 गत बैठक की पुष्टि सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से की गयी। प्रस्ताव संख्या 02 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिताओं में सम्मिलित गड्डा मुक्ति व विशेष पैच मरम्मत के कार्य को जिला पंचायत के प्रबन्धाधीन 05 सड़को को वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में सम्मिलित किये जाने हेत सदन में रखा गया। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदित किया गया। प्रस्ताव संख्या 03 पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15 वॉ वित्त आयोग (टाइड...

बदायूँ।15 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का होगा अन्तिम प्रकाशन

उत्तर प्रदेश, बदायूं
15 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का होगा अन्तिम प्रकाशन बदायूँ। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना को संशोधित करते हुए जनपद बदायूँ में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का समय सारिणी के अनुसार वृहद् पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। 06 से 12 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त कर 13 से 19 दिसम्बर तक उनका निस्तारण होगा। 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्यवाही, बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी...

बदायूँ।वाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर में उमड़ा जनसैलाब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
वाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगर में उमड़ा जनसैलाब। बदायूँ।जनपद के कस्बा  उसावा में आज बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान थाना उसावा प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और कार्यक्रम को शांति व सुव्यवस्था के साथ संपन्न कराया। पूरा नगर वाल्मीकि जी के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान ने पहुंचकर महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और मंदिर में आशीर्वाद लिया। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों को बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य संयोजक पूर्व सभासद बृदीश कुमार सहित धीरपाल, साधुराम, प्रदीप कुमार, चुम्मन लाल, साहिल कुमार, अरुण कुमार, संजू वाल्मीकि,...

बदायूँ।हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, मंदिरों में हुआ रामायण पाठ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, मंदिरों में हुआ रामायण पाठ। बदायूँ । जनपद में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद के ब्लॉकों व नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंदिरों मे महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण का पाठ हुआ। जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने दी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंदिरों में रामायण पाठ, सुंदरकांड आदि के लिए व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जनपद में नगर निकाय क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने बताया की शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए मजिस्ट्रेट नामित किए गए थे। जिनको शोभायात्रा के दौरान साथ रहकर कान...

शाहजहांपुर।महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  भावलखेड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चठिया में अष्ट विनायक फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को लेकर एक श्रृंखला के रूप में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में बेटियों की शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारों पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण महिलाओं को उनके सामाजिक, कानूनी और आर्थिक अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें अपने कर्तव्यों और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने हेतु सिलाई-कढ़ाई, हस्तकला और सूक्ष्म उद्यम से जुड़ी प्रशिक्षण गतिविधियाँ भी क...

बदायूँ।सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

उत्तर प्रदेश, बदायूं
सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रत्येक अभ्यर्थी की होगी बायोमैट्रिक, आइरिश स्कैनिंग बदायूँ । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को सकुशल रुप से संपन्न कराने के लिए आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों, स्टे...