विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में एस एस कॉलेज के पांच खिलाड़ी चयनित
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा विगत 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहजहाँपुर के एस.एस. कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम के शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों — प्रीतेश (कप्तान), आकर्षित, फिरदौस, निखिल, कुनेंद्र और सुबोध का चयन 19 नवंबर से 23 नवंबर तक एमजेपीआरयू में आयोजित हुए कैंप के लिए किया गया। इसके उपरांत कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर प्रीतेश (उपकप्तान), आकर्षित (विकेटकीपर), सुबोध, निखिल और फिरदौस को विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। यह टीम 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले नॉर्थ ज़ोन अन्तरविश्वविद्यालयी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। खिलाड़ियों की इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, क्रीड़ा सचिव प्रो अजीत सिंह चारग, उपसचिव डॉ प्रांजल शाही सहित कॉलेज के समस्त स्टाफ ने उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दी हैं।

