विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के भरवाने तथा गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन कार्य किया गया
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कैम्प लगवाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को भरवाने में सहायता, उन्हें प्राप्त किये जाने तथा गणना प्रपत्रों को बी०एल०ओ० ऐप पर डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2025 मे अपने बूथ के सभी मतदाताओं को ससमय गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं के घर जा कर वितरण कर एवं उनसे प्राप्त कर पूर्ण रूप से डिजिटाइजेशन बीएलओ द्वारा किया गया।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2025 के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया गया। सभी कर्मियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और ससमय गणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर ससमय डिजिटाइज़ करने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गणना प्रपत्र के वितरण, कलेक्शन, एवं डिजिटाइजेशन के लिए सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन वितरण किए गए गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें। सुपरवाइजर 10 प्रतिशत की दर से प्रतिदिन कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन की गति से कार्य करें। 30 नवम्बर तक सभी फर्मों को प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन करना भी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि जिन्हें फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए है वह फॉर्म भरके जमा करें जिससे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सकें। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को 26 नवंबर को लॉटरी के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा।

