Tuesday, December 16

आजमगढ़।कलश यात्रा से प्रारंभ हुई सात दिवसीय इस्कॉन भागवत कथा।

कलश यात्रा से प्रारंभ हुई सात दिवसीय इस्कॉन भागवत कथा।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़।पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से इस्कॉन द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तहत सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई। जिसके अंतर्गत 551 महिलाए, पुरुष और कन्याएं सिर पर तुलसी महारानी, कृष्ण बलराम और कलश लिए संकीर्तन के साथ यात्रा में शामिल हुई। यात्रा वापस अपने यथा स्थान पहुंचकर संपन्न हुई। जिसके बाद कथावाचक वरिष्ठ सन्यासी भक्ति पदम सौरभ ने भगवान कृष्ण की लीलाओं, उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। ओजस्वी गोविंद दास ने कहा कि आगामी 7 दिनों तक चलने वाले इस कथा में प्रतिदिन प्रवचन, भजन संध्या एवं भंडारे में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसमें आप सभी भक्तगण शामिल होकर पुण्य के भागी बन सकते है। इस दौरान रस विचार दास, राधा गोविंद दास, सेवय निताई दास, अमरनाथ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *