Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।क्रिश राजपाल मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मौर्या बनी मिस फ्रेशर

क्रिश राजपाल मिस्टर फ्रेशर और अंशिका मौर्या बनी मिस फ्रेशर

शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव 

स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में बी. कॉम. के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजी. आर.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सक्सेना व उप- प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक व पुष्प कलिका भेंट करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजी. आर. के अग्रवाल ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर कौशल भी विकसित करें । डॉ अनुराग ने कहा कि स्वअनुशासन और समय प्रबंधन सफलता की कुंजी है।बी. कॉम कम्प्यूटर के क्रिश ने मेरे घर राम आएंगे भजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया। नेहा,हर्षिता, अनुष्का, क्रिश, वैभव, रवि, अनुराग, मलायका, जाह्नवी ने ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया।

 बीकॉम फाइनेंस की नेहा और जानवी ने युगल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बी. कॉम आनर्स से शीजा और अमृत सिंह ने एकल गीत प्रस्तुत किया। चुनर-चुनर गीत पर अनुष्का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बी. कॉम कंप्यूटर कि छात्रा हर्षिता देवी ने कजरा मोहब्बत वाला गीत पर समा बांध दिया । मलाइका, मुसाब्बिया, सानिया व सैफ ने संयुक्त रूप से संचालक किया गया। अपूर्व शर्मा ने “बड़ा आदमी होना अच्छी बात लेकिन अच्छा आदमी होना बड़ी बात है” शीर्षक से कविता सुनाई। वासुदेवाय ने कॉमेडी प्रस्तुत की। इसके बाद मिस्टर और मिस फ्रेशर चयन के लिए तीन चरण में प्रतियोगिता हुई। डॉ देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में निर्णायक मण्डल ने विजेताओं का चयन किया। बी. कॉम कंप्यूटर के क्रिश राजपाल को मिस्टर फ्रेशर और बी. कॉम कंप्यूटर की छात्रा अंशिका मौर्या को मिस फ्रेशर चुना गया का। इस अवसर पर एच पी कॉलेज बदायूं की प्राचार्य डॉ रतिका चावला ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण करके, योजनाबद्ध तरीके से उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

 कार्यक्रम के अंत में अनेक पुरस्कार दिए गए ।चांद का टुकड़ा पुरुस्कार बीकॉम कंप्यूटर की हर्षिता देवी को ,

 बेस्ट एंकर अवॉर्ड बीकॉम फाइनेंस की सानिया और बीकॉम ऑनर्स की मुस्सबिया सिद्दीकी को,

बेस्ट सिंगर अवॉर्ड बी.कॉम कंप्यूटर के क्रिश राजपाल को ,

 बेस्ट डांसर अवॉर्ड बी.कॉम ऑनर्स की अनुष्का को

 बेस्ट समूह नृत्य पुरुस्कार बी.कॉम फाइनेंस की नेहा बी.कॉम कंप्यूटर की हर्षिता देवी बीकॉम ऑनर्स की अनुष्का शर्मा के समूह को बेस्ट युगल नृत्य पुरस्कार बीकॉम कंप्यूटर के क्रिश राजपाल व अंशिका मौर्या को दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में बीकॉम ऑनर्स की छात्रा काजल, बीकॉम कंप्यूटर की छात्रा निवेदिता रस्तोगी , सुमित सिंह चौहान, सार्थक शुक्ला आदि छात्रों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह डॉ. कमलेश गौतम डॉ. गौरव सक्सैना डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. संतोष प्रताप सिंह डॉ.सचिन खन्ना बृज लाली चौबे, अपर्णा त्रिपाठी डॉ. रूपक श्रीवास्तव, अखंड प्रताप सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *