मुमुक्षु क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में यूथ-इलेवन ने दर्ज की जीत।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में चौथे दिन भी खेल का रोमांच चरम पर रहा। चौथा मैच भी कॉलेज की ही दो टीमों साइंस-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। कड़ी खींचातानी ने दर्शकों को दिल थामने पर मजबूर कर दिया। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यूथ-11 टीम 15.4 ओवर में 156 रन बनाकर आलऑउट हो गई। साइंस-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में कड़ी मशक्कत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यह टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 119 रन ही हासिल कर सकी। लिहाजा जीत का दर्जा यूथ-11 के नाम रहा। खेल के दौरान डॉ आलोक कुमार सिंह कमेंटेटर की भूमिका में रहे। 26 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वरुण कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यही नहीं, उन्होंने विपक्षी टीम को 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्रो आलोक मिश्र, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो प्रभात शुक्ला, डॉ जयशंकर ओझा, प्रो देवेंद्र सिंह, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ मृदुल पटेल, डॉ प्रांजल शाही आदि उपस्थित रहे।

