गौसवर्धन योजना के चयन हेतु ई लाटरी के माध्यम से संपन्न
गौसवर्धन योजना में 16 महिला एवं 19 पुरुष आवेदक पात्र पाये गये थे जिसमें 14 महिला एवं 14 पुरुष का चयन
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसवर्धन योजना के चयन हेतु ई लाटरी पद्धति से जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थिति बिस्मिल सभागार में लाभार्थी चयन की कार्यवाही वीडियोग्राफी के साथ सम्पन्न हुयी जिसमें मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसवर्धन योजना में 16 महिला एवं 19 पुरुष आवेदक पात्र पाये गये थे जिसमें 14 महिला एवं 14 पुरुष का चयन ई लाटरी पद्धति से चयन की कार्यवाही आवेदको के सामने की गयी ।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुख्यालय, द्वारा चयन की कार्यवाही में पूर्ण रूप से सहयोग किया गया । इस योजना ₹200000 की है जिससे किसान गाय पालने के लिए खरीदेंगे।
ई लाटरी पद्धति चयन में उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, सदस्य के रूप में जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप दुग्ध शाला विकास अधिकारी, समान्य प्रबन्धक दुग्ध संघ, शाहजहांपुर एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शाहजहापुर उपस्थित रहे ।

